WATCH: साहिबजादा फरहान ने सचिन-सहवाग से ऊपर अहमद शहज़ाद को चुना, कामरान अकमल बोले- '99% ये पागल हो गया है'

Updated: Thu, Jan 15 2026 16:49 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के बल्लेबाज़ साहिबज़ादा फरहान से जुड़े एक हल्के-फुल्के क्विज़ ने इस हफ़्ते एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और सईद अनवर जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के बजाय अहमद शहजाद को चुनते हुए देखा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर सर्कुलेट हुई इस क्लिप में फरहान को एक रैपिड-फायर "ये या वो" सेगमेंट में हिस्सा लेते हुए दिखाया गया है, जहां उनसे दो खिलाड़ियों में से एक को चुनने के लिए कहा गया था। उन्होंने क्रिकेट इतिहास के कुछ सबसे मशहूर नामों के बजाय बार-बार शहजाद को अपना पसंदीदा बल्लेबाज़ चुना। इस चुनाव ने तुरंत लोगों को चौंका दिया, खासकर तेंदुलकर और सहवाग जैसे खिलाड़ियों की वर्ल्ड क्रिकेट में हैसियत को देखते हुए उनका चुना गया नाम, हर किसी को हैरान कर गया।

इसी वीडियो पर एक चर्चा के दौरान, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली को इस बात पर मुश्किल से विश्वास हुआ कि उन्होंने क्या सुना। हाथ जोड़कर, बासित ने दर्शकों से इस विषय पर बात करना बंद करने की विनती की और मज़ाकिया अंदाज़ में फरहान की ओर से माफ़ी मांगी। कामरान ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि फरहान सच में शहजाद को तेंदुलकर और सहवाग जैसे सर्वकालिक महान खिलाड़ियों से ऊपर रेट करेंगे और कहा कि वो 99 प्रतिशत पागल हो गए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल 'द गेम प्लान' पर कहा, "ये नकली है। सौ प्रतिशत नकली। साहिबज़ादा फरहान अभी तक पागल नहीं हुए हैं कि वो सचिन तेंदुलकर के ऊपर अहमद शहजाद को चुनें। मैं आपसे विनती करता हूं कि इस विषय को बंद करें। मैं आप सभी से वादा करता हूं, जब भी मैं साहिबज़ादा से मिलूंगा, मैं उनसे पूछूंगा, 'क्या तुम उस दिन होश में थे?' मैं वादा करता हूं। जो भी आपसे साहिबज़ादा के चुनाव के बारे में सवाल पूछे, उसे बताना कि बासित अली और कामरान अकमल इसके लिए माफ़ी मांगते हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें