IND-A vs AUS-A: आईपीएल में रिटेन होने के बाद गरज़ा साईं सुदर्शन का बल्ला, ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के लिए ठोका शतक

Updated: Sat, Nov 02 2024 10:50 IST
Sai Sudharsan

Sai Sudharsan Century: इंडिया ए की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां बाएं हाथ के 23 वर्षीय बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) का बल्ला गरज़ा है। साईं ने इंडिया ए के लिए मुश्किल समय में 200 बॉल का सामना करके 9 चौके लगाते हुए 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली है। गौरतलब है कि साईं के बैट से पिछले आठ फर्स्ट क्लास मैचों में ये चौथी सेंचुरी निकली है।

ये युवा बल्लेबाज़ बीते समय में बेहद गज़ब की फॉर्म में दिखा है। आपको बता दें कि साईं टीम इंडिया के लिए भी अपना डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए अब तक 3 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है। खास बात ये है कि उन्होंने 3 वनडे मैचों में से 2 मैचों में हाफ सेंचुरी जड़ी है। इसके अलावा वो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी फर्स्ट क्लास सेंचुरी ठोक चुके हैं।

गौरतलब है कि सुदर्शन ने आईपीएल जैसे मंच पर भी सभी को खूब प्रभावित किया है। आलम ये है कि वो गुजरात टाइटंस के रिटेंन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्हें आगामी मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस ने पूरे 8.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। पिछले साल तक वो टीम के लिए 20 लाख रुपये की सैलेरी पर आईपीएल खेल रहे थे। आईपीएल में उनके नाम 25 मैचों में 47 की औसत और 139.17 की औसत से 1034 रन दर्ज है। उन्होंने आईपीएल में एक सेंचुरी और 6 हाफ सेंचुरी भी ठोकी है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे मुकाबले की तो इंडिया ए ने अपनी पहली इनिंग में महज़ 107 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए ने 195 रन ठोके। इसके बाद टीम इंडिया के लिए साईं सुदर्शन (103) और देवदत्त पडिक्कल (88) ने दूसरी इनिंग में शानदार बल्लेबाज़ी की जिसके दम पर टीम ने 312 रन जोड़े। यहां से अब ये मैच जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम को 225 रन बनाने होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें