VIDEO: सलमान आगा ने प्रेजेंटेशन में दिखाया गुस्सा, उड़ा कर फेंक दिया रनर अप का चेक

Updated: Mon, Sep 29 2025 12:11 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत से हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान आगा उपविजेता टीम को मिले 75,000 डॉलर के चेक को मंच पर ही एक तरफ फेंकते हुए नजर आते हैं। सलमान की ये हरकत देखकर हर कोई हैरान रह गया और सोशल मीडिया पर उनको काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।

ये घटना एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी द्वारा चेक सौंपे जाने के तुरंत बाद की है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को भारत से लगातार तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 147 रन बनाए जवाब में भारत ने ये मैच 5 विकेट से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की।

वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दुबई में पाकिस्तान पर पांच विकेट से जीत हासिल करने और नौवीं बार एशिया कप खिताब जीतने के बाद एक बड़ा ऐलान किया। सूर्या ने घोषणा की कि वो एशिया कप 2025 की अपनी सारी मैच फीस भारतीय सेना को दान कर देंगे। सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं व्यक्तिगत रूप से इस टूर्नामेंट (सभी मैचों की) की अपनी सारी मैच फीस भारतीय सेना को देना चाहता हूं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें