VIDEO: सैम करन ने मारा 117 मीटर लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी बॉल

Updated: Mon, Feb 10 2025 10:48 IST
Image Source: Google

9 फरवरी, 2025 के दिन इंटरनेशनल लीग टी-20 का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें दुबई कैपिटल्स ने डेजर्ट वाइपर्स को 4 विकेट से हराकर अपना पहला खिताब जीत लिया। इस मैच में वाइपर्स के लिए उनके कप्तान सैम करन ने 33 गेंदों में 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 5 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले लेकिन उनकी ये पारी भी उनकी टीम को मैच ना जिता सकी।

हालांकि, उनके इन तीन छक्कों में से एक छक्का इतना लंबा था जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। करन के बल्ले से निकला ये छक्का 117 मीटर लंबा था और गेंद भी स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने पारी के 19वें ओवर में स्कॉट कुगलेइजन की गेंद पर ये लंबा छक्का जड़ा। करन उस सयम बल्लेबाजी के लिए आए थे जिस समय उनकी टीम का स्कोर 75/3 था।

ऐसे में इस इंग्लिश ऑलराउंडर ने ज़रा भी निराश नहीं किया। क्रीज़ पर मौजूद करन ने अपनी आठवीं गेंद पर चौका लगाकर दबाव को खत्म किया। उन्होंने कैस अहमद की गेंद पर पारी का अपना पहला छक्का लगाया। इसके बाद तो करन ने ऐसी गति पकड़ी की उन्हें रोकना नामुमकिन सा हो गया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने 18वें ओवर में तेज़ी से रन बनाना शुरू किया और ओबेद मैककॉय को एक ही ओवर में तीन चौके जड़े। इसके बाद उन्होंने कुगलेइजन के खिलाफ़ करन ने 117 मीटर का छक्का लगाया जो उनकी पारी का हाइलाइट रहा।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मैच में टॉस जीतकर कैपिटल्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद डेजर्ट वाइपर्स के बल्लेबाज़ मैक्स होल्डन की 51 गेंदों में 76 रन की पारी और सैम करन की 33 गेंदों में नाबाद 62 रन की पारी की मदद से वाइपर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 189/5 का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया। जवाब में कैपिटल्स की टीम ने पॉवेल के 38 गेंदों में 63 रन और सिकंदर रजा द्वारा बनाए गए 12 गेंदों में 34 रनों की बदौलत अपना पहला खिताब जीत लिया। अब कैपिटल्स ILT20 खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें