91.11 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज ने ठोके 410 रन, जड़े 45 चौके 3 छक्के

Updated: Sat, Jul 23 2022 19:16 IST
Sam Northeast

Sam Northeast 400: ग्लैमरगन के बल्लेबाज सैम नॉर्थईस्ट (Sam Northeast) ने इतिहास रच दिया है। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में 400 रन का आंकड़ा पार करने का अनोखा कीर्तिमान उन्होंने अपने नाम कर लिया है। लीसेस्टरशायर के खिलाफ खेले गए मैच में इस बल्लेबाज ने 450 गेंदों का सामना किया और नाबाद 410 रन बनाए। इस पारी के दौरान नॉर्थईस्ट ने 45 चौके और तीन छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 91.11 का रहा।

मुश्किल हालात में बैटिंग करने आया था बल्लेबाज: ग्लैमरगन टीम का स्कोर 6.1 ओवर में 9/2 पर था तब सैम नॉर्थईस्ट बैटिंग के लिए आए थे। दक्षिण अफ्रीका के कॉलिन इंग्राम के साथ मिलकर उन्होंने 306 रनों की साझेदारी की और टीम को मजबूती दिलाई। कॉलिन इंग्राम ने 139 रन बनाए थे। कॉलिन इंग्राम के आउट होने के बाद भी सैम नॉर्थईस्ट टिके रहे और 400 रन बनाकर ही दम लिया।

सैम नॉर्थईस्ट के 400 रनों से हुई रिकॉर्ड की बारिश: ग्लैमरगन के लिए 400 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले सैम नॉर्थईस्ट पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस पारी की बदौलत उनकी टीम ने 795/5d रन का स्कोर बनाया जो काउंटी क्रिकेट के इतिहास में सर्वोच्च स्कोर है।

यह भी पढ़ें: हेटर ने धोनी को ट्विटर की बजाए बैटिंग पर फोकस करने की दी थी सलाह

इंग्लैंड के खिलाफ ब्रायन लारा ने किया था कारनामा: ब्रायन लारा 400 रन बनाकर नाबाद रहे थे जो आज तक एक टेस्ट पारी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बना हुआ है। ब्रायन लारा ने 2004 में एंटीगुआ के मैदान पर चौथे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड 400 रनों की पारी खेली थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें