SFU vs TSK, Dream 11 Team: ड्वेन ब्रावो को बनाएं कप्तान, 6 ऑलराउंडर टीम में करें शामिल

Updated: Mon, Jul 24 2023 14:02 IST
Dwayne Bravo (Image Source: Google)

San Francisco Unicorns vs Texas Super Kings, Dream 11 Team

मेजर लीग क्रिकेट 2023 का 14वां मुकाबला सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच 25 जुलाई (मंगलवार) को खेला जाएगा। अब तक इन दोनों ही टीमों ने चार-चार मुकाबले खेलकर दो-दो जीत हासिल की है। ऐसे में वह एक दूसरे के सामने किसी भी हाल में जीत प्राप्त करके अपनी पॉजिशन पॉइंट्स टेबल पर बेहतर करना चाहेंगे।

इस मुकाबले में आप ड्वेन ब्रावो पर दांव खेल सकते हैं। सुपर किंग्स का यह अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकता है। ब्रावो टूर्नामेंट में अब तक 4 मैचों में 68 की औसत से कुल 136 रन बना चुके हैं। इतना ही नहीं, उनके नाम तीन विकेट भी दर्ज हैं। यह कैरेबियाई खिलाड़ी 558 टी20 मुकाबलों का अनुभव रखता है, ऐसे में वह कप्तान के तौर पर अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप शादाब खान या डेवोन कॉनवे को चुन सकते हो।

SFU vs TSK: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - 25 जुलाई, 2023
समय - 02:30 AM IST
वेन्यू - चर्च स्ट्रीट पार्क

SFU vs TSK: Pitch Report

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच यह मुकाबला चर्च स्ट्रीट पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछला मुकाबला वाशिंगटन फ्रीडम और एमआई न्यूयॉर्क के बीच खेला गया था। इस मैच में वाशिंगटन फ्रीडम ने 20 ओवर में महज 160 रन बनाए थे जिसके जवाब में एमआई की टीम ने महज 15.3 ओवर में लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की थी।

यूनिकॉर्न्स और सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम कम से कम 170 रनों का स्कोरबोर्ड पर टांगने होंगे। 

SFU vs TSK: Where to Watch?

मेजर लीग क्रिकेट के मुकाबले भारत में स्पोर्ट्स 18 पर प्रसारित किये जाएंगे। क्रिकेट फैंस मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

SFU vs TSK, Dream 11 Team

विकेटकीपर - मैथ्यू वेड, डेवोन कॉनवे
बल्लेबाज - डेविड मिलर, कोरी एंडरसन
ऑलराउंडर - ड्वेन ब्रावो (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, मिचेल सेंटनर, शादाब खान (उपकप्तान), डेनियल सैम्स, मोहम्मद मोहसिन
गेंदबाज - हारिस रऊफ 

बैकअप - फिन एलन

San Francisco Unicorns Probable Playing XI

फिन एलन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शादाब खान, कोरी एंडरसन, एरोन फिंच (कप्तान), तजिंदर सिंह, चैतन्य बिश्नोई, लियम प्लंकेट, हारिस रऊफ, कार्मी ले रॉक्स

Texas Super Kings Probable Playing XI

डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, कोडी चेट्टी, डेविड मिलर, मिलिंद कुमार, मिचेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, डेनियम सैम्स, मोहम्मद मोहसिन, जिया उल हक मुहम्मद, रस्टी थेरॉन

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें