VIDEO : सनथ जयसूर्या खुद कर रहे हैं बेटे को तैयार, बेटे में दिखी बाप की झलकियां

Updated: Wed, Jul 06 2022 16:43 IST
Image Source: Google

श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने जब से क्रिकेट को अलविदा कहा है तभी से लंकाई टीम एक अच्छे ओपनर के लिए जूझ रही है। आज भी श्रीलंकाई टीम जयसूर्या की कमी को भर नहीं पाई है लेकिन हो सकता है कि खुद जयसूर्या ही उस कमी को भर दें। क्यों आप भी हैरान हैं ना कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, हम ऐसा इसलिए कह रेह हैं क्योंकि जयसूर्या का बेटा भी क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो रहा है। 

सोशल मीडिया पर एक श्रीलंकाई जर्नलिस्ट ने वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि जयसूर्या खुद अपने बेटे को नेट सेशन में थ्रोडाउन दे रहे हैं। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को आप देखेंगे तो पाएंगे कि उनका बेटा अपने पापा की ही तरह बाएं हाथ का बल्लेबाज है। इस वीडियो में उनका बेटा कई अलग-अलग शॉट्स खेल रहा है जबकि उसका डिफेंस भी जयसूर्या से ही मिलता जुलता है।

जयसूर्या खुद अपने बेटे को तैयार कर रहे हैं और ऐसे में अगर आने वाले कुछ सालों में उनका बेटा श्रीलंका के घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेलता है तो उसका भविष्य सुनहरा हो सकता है। फिलहाल ये वायरल वीडियो देखकर आपको सनथ जयसूर्या के पुराने दिनों की याद आना लाज़मी है क्योंकि उनका बेटा भी उन्हीं की परछाई लग रहा है।

वहीं, अगर मौजूदा हालातों की बात करें तो श्रीलंकाई टीम क्रिकेट में तो पीछे हो ही रही है साथ ही उनके देश के हालात भी कुछ सही नहीं हैं। श्रीलंका देश अपने इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है और ऐसे में पूरी दुनिया यही दुआ कर रही है कि किसी तरह से श्रीलंका इस संकट से जल्द से जल्द उबरे और उनकी अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लौट सके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें