सनथ जयासूर्या ने किया ऐसा काम जिससे आईसीसी हुई खफा, दे सकती है बड़ी सजा

Updated: Mon, Oct 15 2018 17:19 IST
सनथ जयासूर्या ने किया ऐसा काम जिससे आईसीसी हुई खफा, दे सकती है बड़ी सजा (Twitter)

15 अक्टूबर। श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयासूर्या पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को अपने भ्रष्टारचार रोधी नियम (एसीयू) के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं। आईसीसी ने एक बयान जारी कर बताया है कि उसने पूर्व बल्लेबाज को आरोपों के खिलाफ जवाब देने के लिए 15 अक्टूबर से कुल 14 दिनों का समय दिया है।   आंकड़ों के आइने में: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाला बल्लेबाज

आईसीसी ने कहा है कि जयासूर्या ने उसके दो नियमों का उल्लंघन किया है। आईसीसी ने उन पर अनुच्छेद 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं। 

 आंकड़ों के आइने में: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाला बल्लेबाज

श्रीलंका की चयनसमिति के पूर्व चैयरनमैन पर 2.4.6 के तहत आरोप है कि उन्होंने एसीयू की जांच में सहयोग नहीं किया। 2.4.7 के तहत उन पर एसीयू की जांच को बाधित तथा जांच में देरी करने के आरोप लगाए हैं। आईसीसी ने अभी इस मामले पर इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा है। 

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें