दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने ऐसा बदलाव कर रचा आईपीएल में इतिहास, पहली बाहर हुआ ऐसा
12 मई, दिल्ली (CRICKETNMORE)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के 45वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
दिल्ली की टीम प्लेआफ की दौड़ से पहले ही लगभग बाहर हो चुकी है। वहीं बेंगलोर की टीम 10 मैचों में तीन जीतकर सातवें स्थान पर है।
बेंगलोर ने अपने अंतिम एकादश में एक बदलाव किया है और मनन वोहरा की जगह सरफराज खान को शामिल किया है।
दिल्ली ने इस मैच में तीन बदलाव किए हैं। दिल्ली के लिए संदीप लामिछाने और जूनियर डाला आईपीएल में अपना पदार्पण कर रहे हैं। लामिछाने को ग्लेन मैक्सवेल की जगह और जूनियर डाला को लियाम प्लंकट की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।
दिल्ली डेयरडेविल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, संदीप लामिछाने, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, जूनियर डाला और ट्रैंट बाउल्ट।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोइन अली, अब्राहम डिविलियर्स, मंदीप सिंह, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, सरफराज खान, टिम साउथी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।