IPL 2023: जसप्रीत बुमराह की रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, भारतीय टीम का ये तेज गेंदबाज़ बना मुंबई इंडियंस का हिस्सा

Updated: Fri, Mar 31 2023 17:55 IST
Cricket Image for IPL 2023: जसप्रीत बुमराह की रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, ये तेज गेंदबाज़ बना मुंबई इंड (Image Source: Google)

IPL 2023: मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं जिस वजह से वह आईपीएल 2023 में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। मुंबई इंडियंस ने आधिकारिक तौर पर जसप्रीत बुमराह की रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। MI ने बुमराह की गैरमौजूदगी में संदीप वॉरियर को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।

संदीप वॉरियर भारतीय टीम में भी खेल चुके हैं। इस तेज गेंदबाज़ ने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था। हालांकि वह इस मैच में कोई भी सफलता हासिल नहीं कर सके थे। वॉरियर ने 66 फर्स्ट क्लास मैचों में 217 विकेट और लिस्ट ए के 69 मैचों में कुल 83 विकेट झटके हैं। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा भी रह चुके हैं। कैश रिच लीग में वॉरियर ने 5 मैचों में कुल 2 विकेट अपने नाम किये हैं।

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह के अलावा मुंबई इंडियंस को झाई रिचर्डसन के रूप में भी एक बड़ा झटका लगा है। रिचर्डसन को मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन आईपीएल से पहले बिग बैश लीग के दौरान रिचर्डसन चोटिल हो गए जिस वजह से वह अब इस आईपीएल सीजन का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।

यह भी पढ़ें: खत्म होगा सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का इंतजार! IPL में कर सकते हैं डेब्यू

मुंबई इंडियंस स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, पीयूष चावला, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, संदीप वॉरियर, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ड्यून जॉनसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल, झेय रिचर्डसन, आकाश मधवाल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें