संजय बांगर ने चुनी मौजूदा क्रिकेटर्स की वर्ल्ड टेस्ट इलेवन, जो रूट समेत कई स्टार खिलाड़ियों को किया बाहर

Updated: Tue, Aug 27 2024 09:23 IST
Image Source: Twitter

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर(Sanjay Bangar) ने मौजूदा क्रिकेटर्स की वर्ल्ड टेस्ट इलेवन चुनी है। बांगर ने संन्यास ले चुके डेविड वॉर्नर को जगह दी है, लेकिन इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को जगह दी है। राव पॉडकास्ट पर बात करते हुए चुनी गई अपनी इस टीम में बांगर ने सात भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है।

बांगर ने रोहित शर्मा औऱ डेविड वॉर्नर को टीम के ओपनर के तौर पर चुना है। इसके बाद केन विलियमसन और विराट कोहली हैं। ऋषभ पंत को उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना है। बेस्ट स्टोक्स के रूप में तेज गेंदबाजी ऑलारउंडर हैं, वहीं रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के रूप में स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। 

टीम के तीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और जोश हेजलवुड हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के सबसे सफल बल्लेबाजों मे शुमार रूट, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन  को बांगर ने अपनी टीम में जगह नहीं दी है। रूट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के 56 टेस्ट में 50.55 की औसत से 4702 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं। वॉर्नर WTC ने रूट से आधे से थोड़े ज्यादा रन बनाए हैं। 

इसके अलावा WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दो खिलाड़ी भी बांगर की बेस्ट इलेवन का हिस्सा नहीं है। 43 टेस्ट में 187 विकेट लेने वाले नाथन लियोन और 42 टेस्ट में 175 विकेट लेने वाले पैट कमिंस इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी उनकी टीम में शामिल नहीं है।

संजय बांगर की वर्ल्ड टेस्ट इलेवन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रोहित शर्मा, डेविड व\र्नर, केन विलियमसन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, जोश हेजलवुड।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें