वनडे क्रिकेट 50 ओवर की बजाय 40 ओवर का कराना चाहता है यह पूर्व भारतीय दिग्गज

Updated: Mon, Mar 04 2019 13:20 IST
Twitter

4 मार्च। भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने वनडे क्रिकेट को लेकर एक खास बयान दिया है। संजय मांजरेकर ने ट्विट कर लिखा है कि वनडे क्रिकेट में 50 ओवर काफी लंबा है और 10 ओवर कम होने चाहिए।

संजय मांजरेकर के इस ट्विट के बाद क्रिकेट फैन्स हैरान रह गए और कई तरह के कमेंट करने लगे हैं। कई फैन्स का मानना है कि इन लोगों के चलते ही क्रिकेट का स्तर गिरा है।

गौरतलब है कि पहले वनडे के दौरान संजय मांजरेकर ने ऐसा ट्विट किया था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। पहले वनडे में जहां भारतीय गेंदबाजों ने कमाल किया तो वहीं धोनी और केदार जाधव ने शानदार पारी खेलकर भारत को मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें