'हम अंजाम पूरा कर बदला लेने आए हैं', रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को मिली नई IPL टीम से चेतावनी

Updated: Tue, Oct 26 2021 09:50 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीमों की घोषणा हो चुकी है इसमें पहली टीम लखनऊ की है। इस टीम को संजीव गोयनका की है। दूसरी टीम के तौर पर अहमदाबाद की है जिसे सीवीस कैपिटल ने खरीदा है।

साल 2016 और 2017 में भी गोयनकी की एक टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स थी जो साल 2017 के फाइनल में मुंबई इंडियंस के हाथों हार गई थी। गोयनका ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वो आईपीएल में फिर से आने के बाद बेहद खुश हैं और वो लखनऊ शहर को तरजीह देना चाहते थे।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए गोयनका ने बातों-बातों में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई पर भी निशाना साधा और कहा," यह सिर्फ एक शुरुआत है। हमारी सोच है कि एक एसी टीम चुनी जाए जो टूर्नामेंट जीत सकती है। अगर याद हो तो राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम साल 2017 का फाइनल मुंबई के हाथों हार गई थी और हमें अभी भी अपने काम को अंजाम देना है।"

खबरों की मानें तो RPSG ग्रुप ने बीसीसीआई द्वारा निर्धारित की गई बेस प्राइस यानी 2000 करोड़ से करीब 250% ज्यादा रुपये की बोली लगाई है और उन्हें ये पैसे 10 साल के अंदर चुकता करने होंगे।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

गोयनका ने कहा कि लखनऊ में क्रिकेट को लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी है। उन्होंने कहा कि टीम का नाम अभी तय नहीं हुआ है और वो बीसीसीआई के रिटेनशन पॉलिसी के नियमों के बाद ही होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें