Sanju Samson और उनके केरल के जोड़ीदार ने रच दिया इतिहास, 12 घंटों में तोड़ दिया SMAT का ये जबरदस्त रिकॉर्ड

Updated: Thu, Nov 27 2025 00:42 IST
Image Source: Google

केरल की ओपनिंग जोड़ी संजू सैमसन और रोहन कुन्नुमल ने बुधवार (26 नवंबर) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में इतिहास रच दिया। सुबह गुजरात के उर्विल पटेल और आर्या देसाई ने जो 174 रन की रिकॉर्ड ओपनिंग पार्टनरशिप बनाई थी, उसे इसी दिन सिर्फ 12 घंटों में केरल की ओपनिंग जोड़ी ने इसे तोड़ भी दिया। 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के तीसरे मैच में गुजरात के उर्विल पटेल और आर्या देसाई ने सर्विसेज़ के खिलाफ 174 रन की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी कर SMAT इतिहास का सबसे बड़ा ओपनिंग स्टैंड बनाया था। उर्विल ने तो 31 गेंदों में शानदार शतक ठोककर अपनी टीम को 183 रन का टारगेट आसानी से चेस करवा दिया। वहीं आर्या देसाई ने 35 गेंदों में 60 रन जोड़े, लेकिन उनका ये रिकॉर्ड कुछ ही घंटों तक टिक पाया।

उसी दिन शाम को इकाना स्टेडिय लखनऊ में खेले गए 14वें मैच में केरल के ओपनर्स संजू सैमसन और रोहन कुन्नुमल ने इतिहास पलट दिया। ओड‍िशा के खिलाफ इस जोड़ी ने सिर्फ 16.3 ओवर में बिना विकेट गंवाए 177 रन की अविजित साझेदारी कर नया SMAT रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

इस मैच के असली हीरो रहे रोहन कुन्नुमल, जिन्होंने सिर्फ 60 गेंदों में नाबाद 121 रन ठोके। इस पारी में उनके बल्ले से 10 चौके और 10 छक्के निकले। वहीं संजू सैमसन ने पूरी समझदारी के साथ बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंद पर नाबाद 51 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था। दोनों की साझेदारी ने ओड‍िशा के गेंदबाज़ों को पूरी तरह बेबस कर दिया।

इस जीत के साथ केरल ने टूर्नामेंट का आगाज शानदार 10 विकेट की जीत के साथ किया। गौर करने वाली बात यह है कि इस सीज़न शुरू होने से पहले SMAT में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी 2023 में मनन वोहरा और अर्जुन आज़ाद की थी, जिन्होंने बिहार के खिलाफ 159 रन जोड़े थे। और मज़ेदार यह कि एक ही दिन में यह रिकॉर्ड लगभग तीन बार टूटते-टूटते बचा। मेघालय की जोड़ी किशन लिंगडोह और AS भटेवर ने भी सिक्किम के खिलाफ 157 रन जोड़ दिए।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

  • 177 रन* – संजू सैमसन, रोहन कुन्नुमल (केरल) बनाम ओड‍िशा, 2025
  • 174 रन – उर्विल पटेल, आर्या देसाई (गुजरात) बनाम सर्विसेज, 2025
  • 159 रन – मनन वोहरा, अर्जुन आज़ाद (चंडीगढ़) बनाम बिहार, 2023
  • 157 रन – किशन लिंगडोह, AS भटेवर (मेघालय) बनाम सिक्किम, 2025
Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि संजू भले ही साझेदारी में 51 रन ही बना पाए, लेकिन उनका यह फॉर्म भारत के लिए बहुत अहम है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में उन पर सभी की निगाहें रहेंगी क्योंकि अगले साल फरवरी में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप भी अब काफी करीब है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें