IPL: संजू सैमसन ने जमाया शतक, सहवाग सहित एबी डिविलियर्स की कर ली बराबरी

Updated: Tue, Apr 11 2017 21:36 IST

11 अप्रैल, पुणे (CRICKETNMORE) दिल्ली के ब्ललेबाज संजू सैमसन ने कमाल कर दिय है। आज आईपीएल में सैमसन ने अपना पहला शतक जमा दिया औऱ साथ  ही टी- 20 क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया है। संजू सैमसन 102 रन बनाकर जंपा का शिकार बने हैं। अपडेट्स

पहले संजू का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर 76 रन था जो साल 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जमाया था। इसके अलावा यह संजू सैमसन का टी- 20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर है।

इससे पहले सैमसन ने साल 2016 में कोच्ची में केरला और झारखंड के खिलाफ टी- 20 मैच में 87 रन बनाए थे।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

संजू सैमसन ने शतक लगाते ही आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए जिन्होंने आईपीएल मं शतक लगाया। संजू इस समय 22 साल और 253 दिन के हैं।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

इस मामले में पहले नंबर पर मनीष पांडे हैं जिन्होंने आईपीएल में शतक 19 साल और 253 दिन में लगा दिया था। संजू सैमसन आईपीएल इतिहास में दिल्ली के तरफ से शतक जमाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। दिल्ली के तरफ से संजू से पहले सहवाग, वॉर्नर, डिकोक्क, एबी डिवलियर्स और पीटरसन शतक लगा चुके हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें