WATCH: 'लोग मुझे सबसे बदकिस्मत क्रिकेटर कहते हैं', टीम में ना चुने जाने के बाद पहली बार बोले संजू सैमसन

Updated: Fri, Nov 24 2023 11:49 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए संजू सैमसन का सेलेक्शन ना होने से उनके फैंस काफी हताश हैं। यहां तक कि कांग्रेस के नेता और सांसद शशि थरूर ने भी संजू को सेलेक्ट ना करने पर अपनी भड़ास निकाली। इन सबके बीच हर फैन संजू सैमसन का रिएक्शन जानना चाहता था और आखिरकार अपना सेलेक्शन ना होने के बाद संजू का पहला रिएक्शन सामने आया है।

संजू ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि दुनिया उन्हें सबसे बदकिस्मत क्रिकेटर मानती है लेकिन वो इस समय जहां पर हैं वो उससे काफी खुश हैं। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू ने ये भी खुलासा किया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उनका काफी साथ दिया।

 

संजू ने धान्या वर्मा के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, 'लोग मुझे सबसे बदकिस्मत क्रिकेटर कहते हैं, लेकिन मैं मौजूदा समय में जहां तक पहुंच गया हूं, ये उससे कहीं अधिक है जो मैंने सोचा था। पर मुझे याद है कि रोहित शर्मा पहले या दूसरे व्यक्ति थे जो मेरे पास आए और मुझसे बात की। उन्होंने मुझसे कहा 'अरे संजू, व्हाट्सअप। तुमने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ बहुत ज्यादा छक्के लगाए। तुम वाकई बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते हो।' मुझे उनसे बहुत समर्थन मिला।'

Also Read: Live Score

संजू के इस इंटरव्यू का क्लिप काफी वायरल हो रहा है जिसे फैंस काफी शेयर कर रहे हैं। वहीं, अगर भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो उन्होंने पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के 208 रन के जवाब में भारत ने 1 गेंद बाकी रहते हुए 8 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। भारत के लिए इस मैच में ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अर्द्धशतक लगाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें