वेस्टइंडीज T20I सीरीज से पहले भारतीय टीम में बदलाव, संजू सैमसन को अचानक टीम में किया गया शामिल
India vs West Indies T20I: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार (29 जुलाई) से शुरू होने वाली पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में शामिल किया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को मैच से पहले आधिकारिक बयान जारी कर संजू को टीम में शामिल करने की पुष्टि की।
बता दें पहले संजू को सिर्फ वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ही चुना गया था।
18 सदस्यीय भारतीय टीम में अब चार विकेटकीपर हो गए हैं। संजू के अलावा ईशान किशन, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक टीम का हिस्सा हैं।
संजू को केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया है, जो कोविड-19 के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। राहुल कोविड से तो उभर गए हैं, लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने का सलाह दी है।
संजू वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों वनडे मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने दूसरे मुकाबले में शानदार 54 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा,रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), आवेश खान, हर्षल पटेल,अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई