'पंत की तरह 10-15 मैच में मौका दो और फिर रिजल्ट देखो', संजू सैमसन को प्लेइंग XI से निकालने पर भड़के फैंस
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (27 नवंबर) को हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। इंडियन प्लेइंग इलवेन में दीपक हुड्डा और दीपक चाहर को जोड़ा गया है, वहीं संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर को बाहर किया गया है। एक बार फिर ऋषभ पंत को आगे रखकर संजू सैमसन को बेंच पर बिठाया गया है, जिस वज़ह से फैंस का गुस्सा उबाल खा रहा है। फैंस ट्विटर पर बीसीसीआई को लताड़ रहे हैं।
संजू सैमसन को नज़रअंदाज किया गया जिसके बाद एक यूजर ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'संजू सैमसन को फिर ड्रॉप किया गया। उन्हें ऋषभ पंत की तरफ 10-15 मैचों में मौके दो और फिर रिजल्ट देखो।' एक अन्य यूजर ने टीम सेलेक्शन को खराब बताया और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'अगर संजू सैमसन को खिलाना नहीं था तो टीम में क्यों लेते हो? पिछले मैच में संजू ने पंत से 100 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया। आप डिजर्व प्लेयर को बेंच पर बैठाकर उन्हें मौका दे रहे हो जिन्हें अभी प्रॉपर ट्रेनिंग की जरुरत है।'
ऋषभ पंत vs संजू सैमसन: टी-20 सीरीज में पंत फ्लॉप रहे थे। वहां भी संजू को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। पिछले मैच में इन दोनों ही खिलाड़ियों को फाइनल XI में जगह मिली थी, जहां ऋषभ पंत 23 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए थे और संजू सैमसन ने 38 गेंदों पर 36 रन बनाए थे। पंत को हाल ही में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
मैच का हाल: मैच का हाल: हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेले जा रहे मुकाबले में बारिश का खलल रहा है। यहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद 4.5 ओवर में इंडिया में 22 रन बनाए। मेजबानों की कोई भी सफलता नहीं मिली है। शिखर धवन (2) और शुभमन गिल (19) मैदान पर बने हुए हैं।