KCL में Sanju Samson का जलवा, एक ही गेंद पर 13 रन बरसाकर गेंदबाज के उड़ा दिए होश; देखिए VIDEO

Updated: Wed, Aug 27 2025 03:35 IST
Image Source: X

केरल क्रिकेट लीग 2025 में संजू सैमसन ने बल्ले से गजब का तमाशा दिखाया। एक ही गेंद पर दो छक्के लगाकर उन्होंने मैदान और सोशल मीडिया दोनों पर तहलका मचा दिया। शानदार फॉर्म में चल रहे सैमसन की ये आतिशी पारियां एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए उनकी दावेदारी और मज़बूत करती नज़र आ रही हैं।

केरल क्रिकेट लीग 2025 के मुकाबले में मंगलवार (26 अगस्त) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में संजू सैमसन ने एक बार फिर अपनी पावर हिटिंग का कमाल दिखाया। कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने त्रिशूर टाइटन्स के खिलाफ 46 गेंदों पर 89 रन ठोके, जिसमें 4 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।

मैच का सबसे रोमांचक पल पांचवें ओवर में आया, जब त्रिशूर टाइटन्स के कप्तान सिजोमन जोसेफ की गेंद पर सैमसन ने डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर लंबा छक्का जड़ा। अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया और अगली गेंद फ्री-हिट मिली। भीड़ पहले ही जोश में थी और सैमसन ने मौके को भुनाते हुए मिडविकेट पर एक और छक्का जड़ दिया। इस तरह एक गेंद से कुल 13 रन बने और स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।

VIDEO:

यह पहली बार नहीं है जब सैमसन ने अपनी बल्लेबाजी से सनसनी मचाई हो। इससे पहले 24 अगस्त को एरीज़ कोल्लम नाविक के खिलाफ उन्होंने 51 गेंदों पर 121 रन की धुआंधार पारी खेली थी। लगातार शानदार पारियों की बदौलत वे 223 रन के साथ लीग के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे एशिया कप से पहले सैमसन का ये फॉर्म टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है। फिलहाल टीम मैनेजमेंट ने शुभमन गिल को उपकप्तान बनाकर ओपनिंग स्लॉट पर संकेत दिए हैं, लेकिन सैमसन की आतिशी पारियां उनकी दावेदारी को और मज़बूत कर रही हैं। अब देखना होगा कि गौतम गंभीर की कोचिंग में उन्हें अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग का मौका मिलता है या फिर टीम फिनिशर की भूमिका में आज़माती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें