Asia Cup 2025: संजू सैमसन की दमदार फिफ्टी, भारत ने ओमान को दिया 189 रनों का लक्ष्य

Updated: Fri, Sep 19 2025 22:03 IST
Image Source: X

Oman vs India: शेख जायद स्टेडियम में संजू सैमसन की दमदार अर्धशतकीय पारी और तिलक वर्मा के छोटे लेकिन उपयोगी योगदान की बदौलत भारत ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए। ओमान के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में वापसी की, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने अंत तक रन गति बनाए रखी।

शुक्रवार(19 सितंबर) को ओमान के खिलाफ अपने आखिरी लीग मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। टीम इंडिया को शुरुआती झटका जल्दी ही लग गया जब शुभमन गिल 8 गेंदों पर सिर्फ 5 रन बनाकर फैसल शाह का शिकार बने। हालांकि पावरप्ले में भारत ने एक विकेट खोकर 60 रन बना लिए।

दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 15 गेंदों पर 38 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन आठवें ओवर में आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए, जब संजू सैमसन का सीधा शॉट गेंदबाज के हाथ लगकर स्टंप पर जा टकराया।

अक्षर पटेल (26) और शिवम दुबे (5) जल्दी पवेलियन लौट गए। वहीं, तीसरे नंबर पर उतरे संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 41 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 45 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे।

अंत में तिलक वर्मा ने 18 गेंदों पर 29 रन जोड़े और हर्षित राणा (नाबाद 13 रन) ने तेजी से रन बटोरे, जिससे टीम का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट पर 188 रन पहुंचा।

ओमान के लिए शाह फैसल, आमिर कलीम और जितेन रामानंदी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

Also Read: LIVE Cricket Score

प्लेइंग इलेवन इस मैच के लिए
भारत: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, मोहम्मद नदीम, आर्यन बिष्ट, जिक्रिया इस्लाम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें