बचपन के कोच ने कहा, वेस्टइंडीज के खिलाफ इस नंबर पर बल्लेबाजी करें संजू सैमसन !

Updated: Tue, Dec 03 2019 17:50 IST
twitter

3 दिसंबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में संजू सैमसन को शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि सैमसन को पहले जब टीम का चयन किया गया था तो उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं दी थी लेकिन जब धवन चोटिल हुए तो संजू सैमसन को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया।

गौरतलब है कि संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम में शामिल किया गया था लेकिन एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।

अब जब संजू सैमसन एक बार फिर भारतीय टीम में शामिल हो गए हैं तो ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या प्लेइंग XI में संजू सैमसन को मौका मिलेगा या नहीं।

वहीं हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 से पहले संजू सैमसन के बचपन के कोच बीजू जॉर्ज ने एक खास बयान दिया है।

बीजू जॉर्ज का मानना है कि संजू सैमसन को बतौर ओपनर टीम में शामिल करना चाहिए। संजू के कोच ने कहा, 'मैं उन्हें बचपन से अब तक बैटिंग करते हुए देख रहा हूं।

मुझे अब वह परफेक्ट बल्लेबाज नजर आते हैं। अब जब शिखर धवन की जगह उन्हें टीम में मौका मिला है तो यकिनन उन्हें ओपनिंग करनी चाहिए। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 दिसंबर को पहला टी-20 मैच खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें