W,W,W: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज Saqib Mahmood ने 1 ओवर में मचाया बवाल,ये रिकॉर्ड बनाने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने

इंग्लैंड के दांए हाथ के तेज गेंदबाज साकिब महमूद (Saqib Mahmood) ने शुक्रवार (31 जनवरी) को भारत के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन किया। सीरीज का अपना पहला मैच खेल रहे साकिब पारी का दूसरा ओवर डालने उतरे और पहली गेंद पर संजू सैमसन, दूसरी गेंद पर तिलक वर्मा और आखिरी गेंद पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को आउट किया। इस ओवर के दौरान उन्होंने एक भी रन नहीं दिया।
महमूद इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं,जिन्होंने एक ओवर में बिना कोई रन दिए तीन विकेट लिए हैं। इसके अलावा वह भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में यह कारनामा करने वाले किसी भी टीम के पहले खिलाड़ी हैं। इस फॉर्मेट में उनसे पहले यह कारनामा 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज के जेरोम टेलर ने किया था।
हालांकि इस ओवर के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने उनके खिलाफ काफी रन बटोरे। महमूद ने अपने कोटे के चार ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 15 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने 9 विकेट गवाकर 181 रन बनाए। जिसमें हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों में 53 रन और शिवम दुबे ने 34 गेंदों में 53 रन की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम 19.4 ओवर में 166 रन ही बना पाई। इंग्लिश टीम के लिए हैरी ब्रूक ने 26 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। इसके अलावा बेन डकेट ने 39 रन औऱ फिलिप सॉल्ट ने 23 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबरा रविवार को मुंबईओ के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।