WATCH: खड़े होकर गेंद को चौके के लिए जाते देख रहे थे बांग्लादेश फील्डर्स,गेंद बाउंड्री से पहले रुकी औऱ शकील ने चुराए 4 रन 

Updated: Thu, Aug 22 2024 14:22 IST
Image Source: Twitter

Pakistan vs Bangladesh 1st Test: रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान गुरुवार (22 अगस्त) को पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील (Saud Shakeel) से शॉट पर बांग्लादेश के खिलाड़ियों द्वारा ढीली फील्डिंग देखने को मिली। गेंद बाउंड्री तक नहीं पहुंची जैसा बांग्लादेश के फील्डर्स का अंदाजा था, और शकील ने दौड़कर चार रन चुरा लिए। 

यह घटना हुई पाकिस्तान पारी के 49वें ओवर की पहली गेंद पर। नाहिद राणा की 147.6 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली, जिसे शकील ने मिडऑफ क्षेत्र में ड्राइव किया। शोरफुल इस्लाम ने डाइव मारकर गेंद को रोकने की कोशिश की। उनका हाथ लगने से गेंद रुकी तो नहीं लेकिन उसकी रफ्तार कम होगी। 

मिडऑन से कप्तान नजमुल हुसैन शांतो दौड़कर आए और शोरफुल के करीब आकर रुक गए। दोनों में से कोई गेंद के पीछे उसे रोकने के लिए नहीं भागा। गेंद बाउंड्री से काफी पहले रूक गई, जिसके बाद शांतो दौड़कर आए और उन्होंने गेंद को राणा के पास थ्रो किया। इस दौरान शकील ने 4 रन दौड़कर पूरे कर लिए। 

इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शकील ने पहली पारी में शतक जड़ दिया। यह शकील के टेस्ट करियर का तीसरा शतक है। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

गौरलतब है कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही थी और 16 रन के  कुल स्कोर तक अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद औऱ बाबर आजम सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शकील ने सईम अयूब (56) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 98 रन जोड़े। फिर मोहम्मद रिजवान के साथ पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें