मैकमुलेन के शतक और ग्रीव्स के 5 विकेट की मदद से स्कॉटलैंड ने ओमान को 76 रन से दी मात

Updated: Sun, Jun 25 2023 22:18 IST
मैकमुलेन के शतक और ग्रीव्स के 5 विकेट की मदद से स्कॉटलैंड ने ओमान को 76 रन से दी मात (Image Source: Google)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के 16वें मैच में स्कॉटलैंड ने ब्रैंडन मैकमुलेन (Brandon McMullen) के शतक और क्रिस ग्रीव्स (Chris Greaves) के 5 विकेट की मदद से ओमान को 76 रन से हरा दिया।बुलावायो एथलेटिक क्लब, बुलावायो में खेले गए इस मैच में ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। 

स्कॉटलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 320 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ब्रैंडन मैकमुलेन ने बनाये। उन्होंने 121 गेंद का सामना करते हुए 14 चौको और 3 छक्कों की मदद से 136 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं कप्तान रिची बेरिंगटन ने 62 गेंदों में 7 चौको की मदद से 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने 138 (122) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। इसके अलावा टॉमस मैकिंतोश ने 23 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन का योगदान दिया। ओमान की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट बिलाल खान ने चटकाए। 2 विकेट फैयाज बट लेने में सफल रहे। एक विकेट जय ओडेड्रा ने चटकाया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 244 रन का ही स्कोर खड़ा कर पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन नसीम खुशी ने बनाये। उन्होंने 53 गेंद का सामना करते हुए 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं शोएब खान ने 42 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाये। इन दोनों ने 105 (84) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट क्रिस ग्रीव्स ने लिए। वहीं एक-एक विकेट मार्क वॉट, ब्रैंडन मैकमुलेन, एड्रियन नील और माइकल लीस्क ने एक विकेट चटकाया। 

स्कॉटलैंड की प्लेइंग इलेवन: क्रिस्टोफर मैकब्राइड, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (कप्तान), टॉमस मैकिनटोश, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, सफयान शरीफ, क्रिस सोल, एड्रियन नील। 

Also Read: Live Scorecard

ओमान की प्लेइंग इलेवन: कश्यप प्रजापति, जतिंदर सिंह, आकिब इलियास, जीशान मकसूद (कप्तान), मोहम्मद नदीम, शोएब खान, अयान खान, नसीम खुशी (विकेटकीपर), जय ओडेद्रा, फैयाज बट, बिलाल खान। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें