इंडियन फैंस का फिर टूटेगा दिल! IPL 2024 का दूसरा हिस्सा दूसरे देश में आयोजित कर सकती है BCCI

Updated: Sat, Mar 16 2024 11:05 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। हालांकि इससे पहले अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे इंडियन फैंस को भारी धक्का लग रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल का आधा सीजन भारत से बाहर यूएई (UAE) में आयोजित किया जा सकता है।

TOI की रिपोर्ट्स के अनुसार लोकसभा चुनाव के कारण बीसीसीआई आईपीएल का आधा सीजन यूएई में शिफ्ट कर सकती है। आपको बता दें कि देश में चुनाव होने वाले हैं जिसकी तारीखों का जल्द ही ऐलान होगा। यही वजह है बीसीसीआई ने फिलहाल आईपीएल के शुरुआती 21 मैचों का ही शेड्यूल जारी किया है।

बीसीसीआई चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद आईपीएल के बचे हुए मैचों का शेड्यूल जारी करेगी। तभी ये साफ होगा कि आईपीएल का बचा हुआ सीजन इंडिया में खेला जाएगा या नहीं। फिलहाल बीसीसीआई के मेंबर यूएई में भी प्लान बी के तौर पर आईपीएल के आयोजन पर संभावनाएं देख रही हैं। ये भी जान लीजिए कि साल 2014 में भी आईपीएल का आधा सीजन यूएई में खेला गया था।

ये भी पढ़ें: Rinku Singh के 'बुलेट शॉट' से घायल हुआ नन्हा फैन, KKR के स्टार ने 'सॉरी-सॉरी' कहकर मांगी माफी

ये भी पढ़ें: CSK या MI नहीं, ये टीम जीतेगी IPL 2024! रिंकू सिंह ने कर दी है भविष्यवाणी

Also Read: Live Score

बात करें अगर टूर्नामेंट की तो इस साल आईपीएल का पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाला है। वहीं पांच बार चैंपियन का टाइटल जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ 24 मार्च को अपना पहला मैच खेलेगी। घोषित शेड्यूल के अनुसार टूर्नामेंट का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें