सिर्फ 8 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड ने बनाया वनडे क्रिकेट इतिहास में अनोखा रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

26 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने अपने 5 विकेट सिर्फ 8 रन के स्कोर पर ही गवां दिए थे। लेकिन इसके बावजूद भी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

इतनी खराब परिस्थितियों से वापसी करते हुए इंग्लैंड ने क्रिस वोक्स (78) के शानदार अर्धशतक की बदौलत 44.5 ओवर में 196 रन बनाए। इसके साथ ही इंग्लैंड वनडे क्रिकेट इतिहास में 25 या उससे कम रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है। इंग्लैंड 8/5 से वापसी करते 196/10 तक पहुंची।

 

इस मामले में पहले नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम है। भारत ने 1983 वर्ल्ड कप में हुए मुकाबले में 17 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद कप्तान कपिल देव की 175 रन की पारी की बदौलत भारत ने 266 रन बनाए थे। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए, इसके अलावा जोश हेजलवुड और एंड्रयू टाई ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें