बेहद ही कमाल की रही दूसरी पारी : चेतेश्वर पुजारा

Updated: Mon, Nov 09 2015 16:33 IST

मोहाली, 9 नवंबर | भारत के मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोहाली टेस्ट की दूसरी पारी में 77 रनों की उनकी पारी संतुष्टि प्रदान करने वाली कुछ उम्दा पारियों में है। भारत यह मैच 108 रनों से जीतने में सफल रहा और चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।

पुजारा ने कहा, "यह उन कुछ उम्दा पारियों में से एक रही। परिस्थितियां मुश्किल भरी थीं और टीम को बड़े स्कोर की दरकार थी। हम पहले भी कुछ चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेल चुके हैं और यह पिच भी उन्हीं कुछ बेहद चुनौतीपूर्ण पिचों में से थी। मैंने दूसरी पारी में 77 रनों की पारी खेली जो मैच के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रही।" 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वेब पोर्टल पर जारी पुजारा के बयान में कहा गया है, "अंतत: हम चौथी पारी में दक्षिण अफ्रीका के सामने बड़ा लक्ष्य रखने में सफल रहे, जिसका हम बचाव कर सकते थे।"

मोहाली टेस्ट में पुजारा और मुरली विजय ने मिलकर 230 रन बनाए, जबकि पूरे मैच की शेष 36 पारियों द्वारा संयुक्त रूप से 416 रन बने।पुजारा ने कहा, "विकेट बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन अगर आप अपनी बल्लेबाजी कुशलता का पूरा उपयोग करें तो यह इतना भी बुरा नहीं था। एक बार आप इस विकेट पर टिक जाते हैं तो गेंदबाजों को विकेट हासिल करने में मुश्किल होने लगती है। सबसे जरूरी साझेदारी स्थापित करना था।"

मुरली के साथ अपनी साझेदारियों पर पुजारा ने कहा, "हम एकदूसरे से काफी विचार-विमर्श कर रहे थे कि गेंदबाज कैसे गेंदबाजी कर रहे हैं और अधिकतर कौन सी लाइन पर गेंद फेंक रहे हैं। सबसे अहम बात मेरे खयाल से यह रहा कि हम दोनों ने रक्षात्मक रुख अपनाए रखा।"

 (आईएएनएस

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें