LPL 2021: लंका प्रीमियर लीग 2021 की तारीखों का हुआ ऐलान, भारत के खिलाफ सीरीज के तुरंत बाद होगी शुरूआत

Updated: Thu, May 13 2021 15:40 IST
Cricket Image for LPL 2021: लंका प्रीमियर लीग 2021 की तारीखों का हुआ ऐलान, भारत के खिलाफ सीरीज के तु (Image Source: Google)

श्रीलंका क्रिकेट ने ऐलान किया है कि लंका प्रीमियर लीग (LPL 2021) का दूसरा सीजन 30 जुलाई से 22 अगस्त तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट से जुड़ी बाकी जानकारियों की पुष्टि होना अभी बाकी है।

भारत के खिलाफ वनडे औऱ टी-20 सीरीज के तुरंत बाद इस टूर्नामेंट की शुरूआत होगी। भारत के श्रीलंका दौरे का आखिरी मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा। बता दें कि एलपीएल क दौरान इंग्लैंड का नया टूर्नामेंट द हड्रेंड भी खेला जा रहा होगा,जिसकी शुरूआत 21 जुलाई से हो रही है।

हालांकि एलपीएल के दूसरे सीजन का समापन कैरेबियन प्रीमियर लीग से पहले हो जाएगा, जिसका पहला मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा। 

श्रीलंका क्रिकेट मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन अर्जुन डी सिल्ला ने कहा, “ हम यह इस साल का एडिशन कराने का सबसे उपयुक्त समय लगा। हम अब टूर्नामेंट से जुड़ी अन्य चीजों को अंतिम रूप देने पर काम कर रहे हैं।”

लंका प्रीमियर लीग का पहला सीजन पिछले साल 26 नंवबर से 16 दिसंबर तक एक बायो-सिक्योर बबल में खेला गया था। टूर्नामेंट के 23 मुकाबले हबनटोटा में खेले गए थे और फाइनल में गाले ग्लेडिएटर्स को हराकर जाफना स्टैलियन चैंपियन बने थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें