अमेरिका मे हुआ सुनील गावस्कर का अपमान, मामला जानकर आपको भी आएगा गुस्सा

Updated: Tue, Aug 30 2016 00:16 IST

अगस्त 30, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला क्रिकेटर सुनील गावस्कर को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच से पहले स्टेडियम में प्रवेश करने से रोक दिया गया। गावस्कर जैसे ही स्टेडियम के बाहर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने उनका रास्ता रोक लिया। क्लिक करें औऱ देखें दुनिया के टॉप क्रिकेटर्स की खूबसूरत और हॉट वाइफ्स

गौरतलब है कि गावस्कर सीरीज के दौरान कमेंट्री के पैनल का हिस्सा रहे हैं। इस घटना के बारे में लोगों को तब पता लगी जब गेट के बाहर एक फैन ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करके ये लिखा कि – मैं गेट के बाहर खड़ा हूं, क्योंकि मुझे प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है। लेकिन मुझे अच्छा लग रहा है क्योंकि गावस्कर को भी प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। बड़ा झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

बता दे 67 वर्षीय गावस्कर ने बात को आगे नहीं बढ़ाया। हालाकि फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रॉवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम के बाहर मौजूद फैंस ने सुरक्षाकर्मियों को बताया कि गावस्कर कौन हैं,लेकिन फिर भी उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा। इसी कड़ी में एक अधिकारी ने कहा कि मुझे इस बात से कोई मतलब नहीं है कि ये कौन हैं, बस उन्हें अभी अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। बड़ी खबर: धोनी और ब्रैथवेट के बीच हुई ये नोंक-झोंक, साजिश के तहत दूसरा मैच हारी टीम इंडिया

यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और वेस्टइंडीज ने दो मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमाया।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें