आईपीएल 2018 में विस्फोटक वीरेंद्र सहवाग की वापसी, किंग्स इलेवन पंजाब के लिए करेगें ओपनिंग

Updated: Sun, Apr 01 2018 15:55 IST

1 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खबर आई है। खबर है कि किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटॉर वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर क्रिकेट फैन्स का दिल जीतने के लिए मैदान पर उतरने वाले हैं।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

आईपीएल 2018 में 8 अप्रैल को वीरेंद्र सहवाग दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के तरफ से खेलते हुए नजर आएगें।

किंग्स इलेवन पंजाब के ट्विटर अकाउंट पर इस बात की घोषणा की गई है। गौरतलब है कि किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर एरोन फिंच पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं रह पाएगें ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब टीम मैनेजमेंट ने काफी सोच समझ कर फैसला लिया है कि सहवाग एक मैच में ओपनर के तौर पर टीम में शामिल होगें।

गौरतलब है कि सहवाग ने इस बात को मान लिया है और वो एक मैच में किंग्स इलेवन टीम का हिस्सा बननेें वाले हैं। आईपीएल 2018 से पहले क्रिकेट फैन्स को इससे बड़ी खबर नहीं मिल सकती है।

आपको बता दें कि सहवाग ने आखिरी बार आईपीएल 2015 में खेला था इसके बाद उन्होंने हर क्रिकेट फॉर्मेट से खुद को अलग कर लिया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें