SEO vs MINY, Dream 11 Team: ट्रेंट बोल्ट को बनाएं कप्तान, ड्रीम टीम में शामिल करें ये 11 खिलाड़ी

Updated: Sun, Jul 30 2023 15:12 IST
SEO vs MINY, MLC 2023 Final

Seattle Orcas vs MI New York, Dream 11 Team

मेजर लीग क्रिकेट 2023 का फाइनल सिएटल ऑर्कास और एमआई न्यूयॉर्क के बीच सोमवार (31 जुलाई) को ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला जाएगा। यह महामुकाबला दोनों ही टीमें किसी भी हाल में जीतना चाहेगी। बता दें कि एमआई और ऑर्कास दोनों ही टीमें टेक्सास सुपर किंग्स को सेमीफाइनल वन और टू में धूल चटाकर यहां पहुंची है।

इस मुकाबले में आप एमआई न्यूयॉर्क के स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पर दांव खेल सकते हैं। ट्रेंट बोल्ट बेहद शानदार फॉर्म में हैं और अब तक टूर्नामेंट में 7 मैचों में सबसे ज्यादा 19 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप हेनरिक क्लासेन या क्विंटन डी कॉक को चुन सकते हो।

SEO vs MINY: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - 31 जुलाई, 2023
समय - 06:00 AM IST
वेन्यू - ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास

SEO vs MINY: Pitch Report

टेक्सास सुपर किंग्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच यह मुकाबला ग्रैंड पेयरी स्टेडियम, डलास में खेला जाएगा। यहां टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाज़ी करने का फैसला कर सकती है।

यहां पिछला मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच खेला गया था जिसमें एमआई की टीम ने रन चेज करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

SEO vs MINY: Where to Watch?

मेजर लीग क्रिकेट के मुकाबले भारत में स्पोर्ट्स 18 पर प्रसारित किये जाएंगे। क्रिकेट फैंस मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

SEO vs MINY, Dream 11 Team

विकेटकीपर - क्विंटन डी कॉक (उपकप्तान), निकोलस पूरन, हेनरिक क्लासेन, शायन जहाँगीर
बल्लेबाज - टिम डेविड , डेवाल्ड ब्रेविस
ऑलराउंडर - इमाद वसीम, राशिद खान
गेंदबाज - वेन पार्नेल, ट्रेंट बोल्ट (कप्तान), कैमरन गैनन

बैकअप - एंड्रयू टाई, नौमन अनवर 

Seattle Orcas Probable Playing XI

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), नौमन अनवर, शेहान जयसूर्या, हेनरिक क्लासेन, शुभम रंजन, वेन पार्नेल (कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, इमाद वसीम, हरमीत सिंह, एंड्रयू टाई, कैमरन गैनन

MI New York Probable Playing XI

शायन जहाँगीर, स्लेड वैन स्टेडन, निकोलस पूरन (कप्तान/विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, स्टीवन टेलर, डेविड वीजे, राशिद खान, नोस्तुश केंजिगे, ट्रेंट बोल्ट, एहसान आदिल

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें