शबीर हुसैन खांडवावाला को मिली BCCI एंटी करप्शन यूनिट के प्रमुख की जिम्मेदारी, 7 अप्रैल को जाएंगे चेन्नई

Updated: Mon, Apr 05 2021 20:29 IST
BCCI (Image Source: Google)

गुजरात के पूर्व पुलिस महानिदेशक शबीर हुसैन शेखादाम खांडवावाला को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) एंटी करप्शन यूनिट का प्रमुख बनाया गया है। 1973 बैच के 70 वर्षीय आईपीएस अधिकारी अजीत सिंह की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल गत 31 मार्च को खत्म हुआ है।

2010 में पुलिस महानिदेशक पद से रिटायर होने के बाद खांडवावाला ने सलाकार के रूप में एस्सार ग्रुप के साथ काम किया और वह केंद्र सरकार के लोकपाल सर्च समिति का भी हिस्सा रहे।

खांडवावाला आईपीएल 2021 को देखते हुए सात अप्रैल को चेन्नई जाएंगे। वह आधिकारिक रूप से पदभार संभालने से पहले 28 मार्च को भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेले गए तीसरे वनडे में भी मौजूद थे।

राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक अजीत अप्रैल 2018 में बीसीसीआई एंटी करप्शन यूनिट के प्रमुख बने थे। वह खांडवावाला की मदद के लिए एक महीने और काम करेंगे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें