World Cup में हुई Shafali Varma की एंट्री, चोटिल Pratika Rawal की रिप्लेसमेंट बनकर Team India में हुई शामिल

Updated: Mon, Oct 27 2025 21:00 IST
Image Source: X

भारतीय महिला टीम को वर्ल्ड कप 2025 सेमीफाइनल से ठीक पहले झटका लगा है। टीम की इनफॉर्म बल्लेबाज प्रतिका रावल चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह अब टीम में शेफाली वर्मा की टीम में एंट्री हुई है। हरियाणा की यह युवा बल्लेबाज फिलहाल टी20 फॉर्मेट में ओपनिंग करती हैं, लेकिन अब वनडे वर्ल्ड कप में भी मौका मिल सकता है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार(27 अक्टूबर) को आधिकारिक तौर पर शेफाली वर्मा को प्रतिका रावल की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किए जाने की पुष्टि कर दी है। प्रतिका को रविवार (26 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त टखने में चोट लग गई थी। इसी वजह से वह भारत की पारी के दौरान बल्लेबाजी करने नहीं उतर पाईं।

25 साल की प्रतिका इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में थीं। उन्होंने अब तक खेले गए मुकाबलों में लगातार रन बनाए थे और आठ टीमों के टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्यादा रन(308) बनाने वाली खिलाड़ी थीं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच में उन्होंने 122 रनों की यादगार पारी खेली थी और गेंदबाजी में भी एक विकेट हासिल किया था।

उनकी चोट से भारत को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि अब टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम से भिड़ना है। प्रतिका की गैरमौजूदगी में पिछले मैच में अमनजोत कौर को ओपनिंग के लिए भेजा गया था, लेकिन अब शेफाली वर्मा के आने से टीम मैनेजमेंट के पास ओपनिंग के लिए एक पक्की ऑप्शन मौजूद है।

शेफाली वर्मा फिलहाल भारत की टी20 टीम की नियमित ओपनर हैं। उन्होंने अब तक भारत के लिए 29 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 644 रन बनाए हैं और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। 21 साल की यह बल्लेबाज अपने आक्रामक अंदाज के लिए जानी जाती हैं।

अब देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या टीम इंडिया सेमीफाइनल में शेफाली को सीधे प्लेइंग इलेवन में मौका देती है या फिर हरलीन देओल को स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग पर भेजा जाता है। 

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत का अपडेटेड स्क्वॉड (ICC Women’s ODI World Cup 2025):
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा चेत्त्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, रेनुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, शफाली वर्मा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें