शाहीन अफरीदी ने रिजवान को बताया टी-20 का 'ब्रैडमैन', फैंस ने जमकर लगाई लताड़

Updated: Tue, Apr 23 2024 14:18 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के क्रिकेटर्स अपने खेल से ज्यादा मैदान के बाहर की गई हरकतों के चलते सुर्खियों में आ जाते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20I सीरीज के दूसरे मैच में अपने 3000 रन पूरे कर लिए। कप्तान बाबर आजम के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले रिजवान पाकिस्तान के दूसरे बल्लेबाज बन गए।

रिजवान की इस उपलब्धि पर शाहीन शाह अफरीदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रिजवान की सराहना की और बल्लेबाज की तुलना महान डॉन ब्रैडमैन से कर दी। हालांकि, शाहीन की ये पोस्ट देखकर फैंस सोशल मीडिया पर खुद पर काबू ना रख पाए और वो रिजवान को ट्रोल करने में लग गए। शाहीन ने एक्स पर लिखा, "टी-20 क्रिकेट के ब्रैडमैन और पाकिस्तान के सुपरमैन मोहम्मद रिजवान को 3,000 टी-20 रन बनाने के लिए बधाई! आपके प्रभाव ने खेल को बदल दिया है और संशयवादियों को चुप करा दिया है। आगे बढ़ते रहो, चैंपियन। आप कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं।"

शाहीन की ये पोस्ट देखकर सोशल मीडिया पर फैंस ने शाहीन को उनके ट्वीट के लिए नहीं बख्शा और उनके बेतुके बयान के लिए तेज गेंदबाज को ट्रोल किया। रिजवान और बाबर दोनों ही पाकिस्तान के लिए बड़े मौकों पर असफल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में आयोजित पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में मेलबर्न में फाइनल में पाकिस्तान के शीर्ष सितारे बल्ले से विफल रहे थे। ऐसे में पाकिस्तानी फैंस का इन खिलाड़ियों से नाराज होना कोई हैरानी वाली बात नहीं है।

Also Read: Live Score

आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से शाहीन की इस पोस्ट पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें