PAK vs BAN Test: उमर गुल का रिकॉर्ड तोड़ेंगे शाहीन अफरीदी, सिर्फ 8 विकेट चटकाकर करेंगे ये कारनामा

Updated: Tue, Aug 20 2024 12:47 IST
Shaheen Afridi

PAK vs BAN Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 21 अगस्त से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जिसके दौरान पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के पास महज़ 8 विकेट चटकाकर शोएब अख्तर, वकार यूनुस और उमर गुल जैसे दिग्गज गेंदबाज़ों से आगे निकलकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।

सिर्फ 8 विकेट चटकाकर शाहीन अफरीदी के नाम होगा ये रिकॉर्ड 

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शाहीन अफरीदी अब तक 3 मैचों की 6 इनिंग में 15 विकेट चटका चुके हैं। अगर वो बांग्लादेश के खिलाफ अब महज़ 8 विकेट और चटका देते हैं तो वो उनके खिलाफ बतौर पाकिस्तानी खिलाड़ी 23 विकेट के साथ दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ बन जाएंगे।

वो ऐसा करके साजिद खान (2 मैचों की 4 इनिंग में 16 विकेट), शब्बीर अहमद (3 मैचों की 6 इनिंग में 16 विकेट), शोएब अख्तर (3 मैचों की 6 इनिंग में 17 विकेट), वकार यूनुस (3 मैचों की 6 इनिंग में 18 विकेट) और उमर गुल (5 मैचों की 10 इनिंग में 22 विकेट) को पछाड़ देंगे। ये भी जान लीजिए कि बांग्लादेश के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज़ दिनेश कनेरिया हैं जिनके नाम 5 मैचों की 10 इनिंग में 34 विकेट दर्ज हैं। वो इस लिस्ट में सबसे ऊपर विराजमान हैं।

मोहम्मद आमिर से भी आगे निकल जाएंगे शाहीन

शाहीन अफरीदी के पास सिर्फ उमर गुल का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका ही नहीं है, बल्कि वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 7 विकेट चटकाकर मोहम्मद आमिर को भी पछाड़ सकते हैं। मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए 36 मैचों की 67 इनिंग में 119 विकेट चटकाए हैं। वहीं मौजूदा समय में शाहीन के नाम 29 मैचों की 50 इनिंग में 113 विकेट दर्ज हैं। सिर्फ 7 विकेट के साथ शाहीन के ये आंकड़ें 120 तक पहुंच जाएंगे और वो पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल 16वें गेंदबाज़ भी बन जाएंगे।

पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीमें इस प्रकार हैं

पाकिस्तान: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील, आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मुहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, और शाहीन शाह अफरीदी।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमूदुल्लाह, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन। लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नजमुल हुसैन, नुरुल हसन, एबादोत हुसैन, हसन महमूद, तस्कीन अहमद और खालिद अहमद

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें