'उसे जो कहना है कहने दो, अभी ना तो वो फाइनल में पहुंचे हैं ना हम'
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी वैसे तो विवादों से दूर रहते हैं और उनकी तरफ से बचकाने बयान भी बहुत कम देखने को मिलते हैं लेकिन लगता है कि उन पर भी उनके ससुर शाहिद अफरीदी का असर पड़ने लगा है। शाहीन ने श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की उस टिप्पणी का जवाब दिया है, जिसमें सूर्यकुमार ने कहा था कि टी-20 क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच कोई असली प्रतिद्वंद्विता नहीं है।
सूर्यकुमार की ये बात तब सामने आई जब भारत ने एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इससे पहले ग्रुप स्टेज में भी भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। इन दोनों जीतों के बाद भारत का पाकिस्तान पर दबदबा साफ नज़र आया। यही कारण है कि सूर्यकुमार ने दोनों टीमों के बीच “राइवलरी” को नकार दिया। उन्होंने कहा कि जब एक टीम बार-बार जीतती है, तो फिर प्रतिद्वंद्विता जैसी कोई बात नहीं रह जाती।
इस पर शाहीन अफरीदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “उसे जो कहना है कहने दो। ये उसका नजरिया है। अभी न तो हम फाइनल में हैं और न ही भारत। अगर फाइनल में आमना-सामना हुआ, तब देखा जाएगा। अभी हमारा पूरा ध्यान एशिया कप जीतने पर है।” शाहीन ने ये बात बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के सुपर 4 मुकाबले से पहले कही।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारतीय टीम सुपर-4 का अपना पहला मैच जीत चुकी है और अब वो फाइनल में पहुंचने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। अगर भारत 24 सितंबर को बांग्लादेश को हरा देता है, तो उसका फाइनल में पहुंचना तय हो जाएगा। दूसरी ओर, पाकिस्तान के लिए स्थिति थोड़ी कठिन है। श्रीलंका के खिलाफ मिली एक जीत से उसे राहत जरूर मिली है, लेकिन अब उसका फाइनल में पहुंचना अन्य टीमों के प्रदर्शन और खुद की अगली जीत पर निर्भर करता है।