पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने T20 में रचा इतिहास, सिर्फ 20 साल की उम्र में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Tue, Oct 06 2020 08:11 IST
Image Credit: Twitter

शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर खैबर पख्तूनख्वा ने पाकिस्तान नेशनल टी-20 कप में सिंध को 8 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के इस टी-20 टूर्नामेंट में अफरीदी ने दूसरी बार पारी में 5 विकेट हासिल किए हैं। 20 साल के अफरीदी ने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 21 रन देकर 5 विकेट हासिल किए औऱ इसके साथ ही इतिहास रच दिया।

अफरीदी टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 

इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के डेविड वीज औऱ बांग्लादेश के शाकिब अल हसन की बराबरी की है। वीज ने टी-20 क्रिकेट में 237 मैचों में और शाकिब अल हसन ने 308 मैचों में चार बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। जबकि अफरीदी ने सिर्फ 56 मैचों में ही यह मुकाम हासिल कर लिया है। 

टी-20 में सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम है। मलिंगा ने अपने करियर में अब तक खेले गए 295 मैचों में पांच बार पारी में 5 विकेट लिए हैं। 

बता दें कि अफरीदी मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा हैं और टीम के फिलहाल तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें