शाहिद अफरीदी की बेटी ने क्यों लहराया भारत का झंडा? देखें वीडियो

Updated: Tue, Sep 06 2022 12:53 IST
Cricket Image for Shahid Afridi Daughter Holding Indian Flag (Shahid Afridi daughter)

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के राउंड-2 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया। पाकिस्तान को मिली इस जीत के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने मैच पर अपनी राय रखी। अफरीदी ने ये भी बताया कि स्टेडियम में कैसा माहौल था। शाहिद अफरीदी ने कहा उनके पास वीडियो आई है जिसमें उनकी बेटी इंडिया का झंडा पकड़े हुए नजर आई।

शाहिद अफरीदी का परिवार था मैदान पर: इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान एंकर ने शाहिद अफरीदी से कहा, 'जिस तरह स्टेडियम में शोर था लोग थे वहां पर ज्यादा फैंस भारत के ही थे...' शाहिद अफरीदी ने जिसपर कहा,'मेरी फैमिली बैठी हुई थी वहां पर मुझे मेरे बच्चों की वीडियो भिजवाई जा रही थी वहां से। मेरी वाइफ मुझे बता रही थी कि यहां पर सिर्फ 10 प्रतिशत पाकिस्तानी फैंस हैं बाकी 90 प्रतिशत इंडियन ही इंडियन हैं।'

शाहिद अफरीदी हुए कंफ्यूज: शाहिद अफरीदी ने आगे हंसते हुए कहा, 'यहां तक की वहां पर पाकिस्तानी झंडा नहीं मिल रहा था तो मेरी छोटी बेटी ने इंडिया का झंडा हाथ में उठाया हुआ था। मेरे पास वीडियो आई है मैं सोच रहा था कि उसे ट्वीट करूं या ना करूं। मैं सोच रहा हूं।'

यह भी पढ़ें: संडे के बारे में क्या विचार है? इरफान पठान ने 'मारो मुझे मारो' पाकिस्तानी फैन को दिया जवाब

पाकिस्तानी एंकर को हुई हैरानी: पाकिस्तानी एंकर ने जिसके बाद कहा, 'पाकिस्तानी लोग इस पर काफी खुश होंगे और इससे अच्छे से देखेंगे। लेकिन, सोचिए अगर इसका ही उल्टा हो जाए मतलब कोई इंडियन पाकिस्तानी झंडा फहरा दे और उस चीज को दिखा दिया जाए तो भारत में जो माहौल चल रहा है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें