5 क्रिकेटर जिनका जन्म T20 खेलने के लिए हुआ, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी

Updated: Fri, Nov 04 2022 13:30 IST
Virender Sehwag

क्रिकेट का सबसे नया और प्यारा फॉर्मेट टी-20 फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। फैंस बड़े ही चाव से टी-20 क्रिकेट का लुफ्त उठाते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके साथ शेयर करेंगे ऐसे 5 क्रिकेटर्स से जुड़ी जानकारी जिनका जन्म ही टी-20 क्रिकेट खेलने के लिए हुए। टी-20 क्रिकेट इन सभी खिलाड़ियों का काफी ज्यादा सूट किया।

क्रिस गेल: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल वैसे तो क्रिकेट के हर फॉर्मेट में कामयाब रहे हैं। लेकिन, टी-20 क्रिकेट को इस खिलाड़ी ने नए आयाम दिए। क्रिस गेल ने 463 टी-20 मैचों में 36.22 की औसत और 144.75 के स्ट्राइक रेट से 14562 रन बनाए हैं। क्रिस गेल के नाम टी-20 क्रिकेट में 22 शतक दर्ज हैं।

दिनेश कार्तिक: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक शानदार टी-20 खिलाड़ी हैं। 37 साल की उम्र में डीके ने टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्डकप स्कवॉड में जगह बनाई। दिनेश कार्तिक ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से ना केवल आईपील में प्रभाव छोड़ा बल्कि इंडिया को भी तमाम मैच जितवाए। डीके की टी-20 इंटरनेशनल में स्ट्राइक रेट 142.62 का है।

शाहिद अफरीदी: पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के करियर को टी-20 क्रिकेट काफी ज्यादा रास आया। शाहिद अफरीदी ने अपने करियर में कुल 329 टी-20 मैचों में 153.91 के स्ट्राइक रेट से 4399 रन बनाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शाहिद अफरीदी का स्ट्राइक रेट 150.00 का रहा।

आंद्रे रसेल: दुनियाभर की तमाम टी-20 लीग में अपने बल्ले का लोहा मनवाने वाले आंद्रे रसेल का जन्म ही टी-20 क्रिकेट खेलने के लिए हुआ है। रसेल ने कुल 428 टी-20 मैचों में 169.04 के स्ट्राइक रेट से 7176 रन बनाए हैं। आंद्रे रसेल की टी-20 इंटरनेशनल में स्ट्राइक रेट 156.00 की है।

यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जो शारीरिक अपंगता के बावजूद बने महान, कोई बहरा किसी की उंगली गायब

वीरेंद्र सहवाग: अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से ओपनिंग बैटिंग को नई परिभाषा देने वाले वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट के हर फॉर्मेट में धुंआधार खेल दिखाने के लिए जाने जाते थे। सहवाग ने टी-20 क्रिकेट में अलग ही लेवल की बल्लेबाजी की है। सहवाग ने आईपीएल में 155.44     के स्ट्राइक रेट से 2728 रन बनाए वहीं टी-20 इंटरनेशनल में सहवाग की स्ट्राइक रेट 145.39     की रही।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें