'मैंने उसको पहले ही मना किया था डाइव ना मारे', शाहीन की इंजरी पर शाहिदअफरीदी का जवाब

Updated: Mon, Aug 22 2022 13:35 IST
Cricket Image for 'मैंने उसको पहले ही मना किया था डाइव ना मारे', शाहीन की इंजरी पर शाहिदअफरीदी का जव (Image Source: Google)

पाकिस्तान के स्टार तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट के चलते आगामी एशिया कप 2022 से बाहर हो चुके हैं और अब हर पाकिस्तानी फैन ये जानना चाहता है कि शाहीन की जगह किसे एशिया कप की टीम में जगह मिलेगी। हालांकि, इसी बीच शाहिद अफरीदी ने भी शाहीन अफरीदी के बाहर होने पर पहला रिएक्शन दिया है। 

दरअसल, हुआ ये कि ट्विटर पर एक फैन ने शाहिद अफरीदी को रिटायरमेंट से बाहर आने की मांग कर दी और कहा कि उन्हें एशिया कप की टीम में शाहीन को रिप्लेस करना चाहिए। इस फैन का ये सवाल अफरीदी तक पहुंच गया और अफरीदी ने भी जवाब देने में देर नहीं लगाई। अफरीदी ने फैन को जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने तो शाहीन को पहले ही मना किया था कि डाइव ना लगाए।

42 वर्षीय अफरीदी ने अपने फैन को जवाब देते हुए लिखा, “मैंने उसको पहले भी मना किया था कि डाइव मत मारे, इंजरी हो सकती है, आप एक तेज गेंदबाज हो। लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि वो भी एक अफरीदी ही है।” ये जवाब देने के साथ अफरीदी ने हंसने वाला एक इमोजी भी शेयर किया।

आपको बता दें कि पाकिस्तान को अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत भारत के खिलाफ 28 अगस्त से करनी है। ऐसे में बाबर को शाहीन की कमी खलना तय है। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि शाहीन की जगह पाकिस्तान टीम में किस खिलाड़ी को शामिल किया जाता है। फिलहाल शाहीन को रिप्लेस करने के लिए हसन अली का नाम सबसे आगे चल रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें