इन खिलाड़ियों को खेलते देखना शाहिद अफरीदी को है पसंद; लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय शामिल
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की गिनती क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़े ऑलराउंडरों में होती है। अफरीदी अपने करियर के दौरान मैदान पर एक अलग तरह की उर्जा के लिए जाने जाते थे।
अफरीदी ने जब अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी तब उन्होंने तब वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक लगाकर अपने नाम का डंका बजा दिया था। उसके बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर कई बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जीत का स्वाद चखाया।
अब हाल ही में उन्होंने एक यूट्यूब चैनल के शो में बातचीत करते हुए उन खिलाड़ियों का नाम बताया जिन्हें खेलते हुए देखना उन्हें पसंद था। उन्होंने इस क्रम में सबसे पहला नाम टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का नाम लिया। इसके बाद उन्होंने अपने ही देश के शानदार बल्लेबाज सईद अनवर का रखा है।
अफरीदी से जब यह पूछा गया कि उन्हें किन क्रिकेटरों को खेलता हुए देख मजा आता था, इसके जवाब में पाकिस्तान के इस दिग्गज ने कहा," अगर मैं अपने शुरुआत के खिलाड़ियों की बात करू तो इंजमाम उल हक और सईद अनवर को खेलता हुआ देख मैं काफी खुश होता था। उनके खेल को फॉलो करने के लिए मैं टीवी के आगे बैठता था। मेरा सपना तब पूरा हुआ जब मैंने उनके साथ खेलना शुरू किया। अगर आप अन्य देश के खिलाड़ियों की बात करें तो ब्रायन लारा और ग्लेन मैक्ग्राथ उनमें से एक थे।"
अफरीदी ने इस युग के खिलाड़ियों की बात करते हुए एबी डी विलियर्स , पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तथा भारत से एकमात्र नाम उन्होंने विराट कोहली का लिया।