टीम इंडिया में अचानक बड़ा बदलाव,वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए इन 2 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

Updated: Sat, Feb 05 2022 22:38 IST
Image Source: Twitter

वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार (5 फरवरी) को होने वाले पहले वनडे मैच के लिए बीसीसीआई ने ऑलराउंडर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और ईशान किशन (Ishan Kishan) को भारतीय टीम में शामिल किया है। बोर्ड ने शनिवार (5 फरवरी) को एक प्रैस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी। बता दें कि शाहरुख खान और आर.साईं किशोर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए रिजर्व के तौर पर चुना गया था। 

पहले वनडे मैच की पूर्व संध्या पर रोहित शर्मा ने पुष्टि की कि उनके साथ ईशान किशन पारी की शुरूआत करेंगे। बता दें कि शिखर धवन और ऋतुराज गायकवाड़ कोरोना पॉजिटिव होने के कारण सिलेक्शन के लिए मौजूद नहीं हैं। मयंक अग्रवाल को भी वनडे सीरीज के लिए टीम मे शामिल किया गया है। 

बता दें कि शाहरुख ने पिछले कई सीजन नें सफेद गेंद के क्रिकेटर में तमिलनाडु के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई है। उन्होंने सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए विजयी रन भी बनाए। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ अपनी डेब्यू सीरीज में किशन ने अपनी बल्लेबाजी से स्भी का दिल जीता था। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारतीय टीम

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, ईशान किशन, शाहरुख खान
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें