Shai Hope ने AUS के खिलाफ शतक जड़कर रचा इतिहास,क्रिस गेल के बाद ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे क्रिकेटर बने
West Indies vs Australia 3rd T20I: वेस्टइंडीज के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप (Shai Hope) ने शनिवार (26 जुलाई) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में 178.95 की स्ट्राईक रेट से नाबाद 102 रन की पारी खेली, जिसमे उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के जड़े। होप के टी-20 इंटरनेशनल करियर का यह पहला शतक है।
होप वेस्टइंडीज के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने का कारनामा किया है। उनके नाम वनडे में 17 शतक और टेस्ट में 2 शतक दर्ज हैं। इससे पहले दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने ही वेस्टइंडीज के लिए यह कारनामा किया था।
इसके अलावा वह वेस्टइंडीज के पांचवें बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में शतक जड़ा है। इससे पहले क्रिस गेल, एविन लुईस, जॉनसन चार्ल्स और रोवमैन पॉवेल इस लिस्ट में शामिल हैं।
हालांकि होप के शतक के बावजूद वेस्टइंडीज को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। होप के अलावा ब्रेंडन किंग ने 36 गेंदों में 62 रन बनाए। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 3-0 की हो गई है।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड ने 37 गेंदों में नाबाद 102 रन की विजयी पारी खेली, जिसमें 11 छक्के और 6 चौके जड़े।