शाई होप ने 100वें वनडे में बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बने

Updated: Mon, Jul 25 2022 08:38 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज शाई होप (Shai Hope) ने रविवार (24 जुलाई) को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। अपने वनडे करियर का 13वां शतक जड़ते हुए होप ने 135 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 115 रनों की पारी खेली।

बता दें कि यह होप के वनडे करियर का 100वां मुकाबला था। वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपने 50वें और 100वें वनडे में शतक जड़ा है। होप ने अपना 50वां वनडे मुकाबला डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 170 रनों की पारी खेली थी।

100 वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में होप चौथे नंबर पहुंच गए हैं, उनके  4193 रन हो गए हैं। इस मामले में हाशिम अमला  (4808), शिखर धवन (4309) और डेविड वॉर्नर (4217) ही इस लिस्ट में उनसे आगे हैं। वेस्टइंडीज के लिए इस लिस्ट में वह पहले नंबर पर हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें