Shakib Al Hasan ने T20 क्रिकेट में बना डाला महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Mon, Aug 25 2025 11:12 IST
Image Source: CPL Via Getty Images

Most T20 Wickets: एंटीगुआ और बारबूडा फाल्कन्स के लिए खेल रहे बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने रविवार (24 अगस्त) को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। 

शाकिब ने 2 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही शाकिब ने टी-20 क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए औऱ इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह बांग्लादेश के पहले औऱ दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं। शाकिब ने 448वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। 

इससे पहले राशिद खान, ड्वेन ब्रावो, सुनील नारायण और इमरान ताहिर जैसे दिग्गज गेंदबाजों ने ही टी-20 क्रिकेट में यह कारनामा किया था। 

इसके अलावा वह दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में 7000 या उससे ज्यादा रन के साथ 500 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। 

बता दें कि मौजूदा सीजन में शाकिब ने छह मैच की पांच पारियों में 4 विकेट ही हासिल किए हैं, हालांकि उन्होंने कुल मिलाकर सात ओवर ही डाले हैं। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में एंटीगुआ ने सेंट किट्स को 7 विकेट से हरा दिया।  पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सेंट किट्स निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना सकी। जिसमें एविन लुईस ने 32 रन औऱ मोहम्मद रिजवान ने 30 रन की पारी खेली। 

इसके जवाब में एंटीगुआ की टीम ने दो गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट गवाकर ही जीत कर ली। एंटीगुआ के लिए करीम गोरे ने नाबाद 52 रन, ज्वेल एंड्रय़ू ने 28 रन औऱ शाकिब ने 25 रन बनाए। 

Also Read: LIVE Cricket Score

शाकिब को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें