VIDEO : शाकिब ने मनाया अर्जेंटीना की जीत का जश्न, सड़क पर फैंस के साथ झूमे

Updated: Mon, Dec 19 2022 15:19 IST
Image Source: Google

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर अपना तीसरा खिताब जीत लिया। अर्जेंटीना की इस जीत के बाद पूरी दुनिया में लियोनेल मेस्सी के फैंस खुश हैं। इस जीत के साथ ही लियोनेल मेसी का वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी पूरा हो गया है। अर्जेंटीना की जीत के बाद कई क्रिकेटर्स भी खुश हैं और उन्हीं में से एक हैं बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन।

शाकिब अल हसन अर्जेंटीना के काफी बड़े फैन हैं और उन्होंने इसका सबूत एक बार फिर से दिया है। सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि शाकिब अपनी गाड़ी में अर्जेंटीना की जर्सी पहने हुए जा रहे हैं लेकिन रास्ते में उन्हें फैंस घेर लेते हैं।

इस दौरान शाकिब भी फैंस की भीड़ में फंस जाते हैं और वो भी फैंस के साथ अर्जेंटीना की जीत का जश्न मनाने लगते हैं। इस वीडियो को फिलहाल फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और काफी शेयर भी कर रहे हैं। वहीं, आपको बता दें कि शाकिब के अलावा दुनियाभर के कई क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया के जरिए अर्जेंटीना और लियोनेल मेस्सी को बधाई संदेश दिए हैं।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

इसी लिस्ट में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। सचिन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके मेस्सी और अर्जेंटीना की टीम को बधाई दी है। सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेस्सी के लिए वर्ल्ड कप जीतने पर अर्जेंटीना को बहुत-बहुत बधाई! जिस तरह से उन्होंने अभियान की शुरुआत की थी उसके बाद उन्होंने शानदार वापसी। एक्स्ट्रा टाइम के अंत में शानदार बचाव के लिए मार्टिनेज का विशेष उल्लेख करना चाहूंगा। ये मेरे लिए स्पष्ट संकेत था कि अर्जेंटीना जीतने वाला है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें