VIDEO : शाकिब अल हसन अंपायर से भिड़े, विवादित आउट दिए जाने से दिखे निराश
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 41वें मैच में पाकिस्तान और बांग्लादेश आमने-सामने हैं। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 127 रन बनाए और पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 128 रनों का लक्ष्य दिया। बांग्लादेशी पारी के दौरान वैसे तो कई रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन एक पल ऐसा आया जब शाकिब अल हसन अंपायर्स से बहस करते दिखे।
दरअसल, हुआ ये कि इस मैच में शाकिब अल हसन को विवादित तरीके से आउट दिया गया जिससे वो काफी निराश दिखे और पवेलियन जाने से पहले वो अंपायर्स से भिड़ गए। शादाब खान की गेंद पर शाकिब को अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया लेकिन शाकिब ने बिना देरी किए रिव्यू ले लिया। ऐसे में जब रिप्ले देखा गया तो उसमें इस बात को लेकर कन्फयूज़न थी कि अल्ट्राएज में जो स्पाइक नजर आ रहा था वो गेंद के बल्ले से लगने का है या बल्ले का जमीन पर लगने का।
ये काफी करीबी मामला था क्योंकि जिस समय शाकिब का बैट जमीन से छू रहा था उसी समय गेंद भी बैट के पास थी और फैसला किसी भी हक में जा सकता था लेकिन थर्ड अंपायर ने माना कि शाकिब का बल्ला ही ज़मीन पर लगा था जिसके चलते शाकिब को आउट दे दिया क्योंकि गेंद सीधा स्टंप्स पर जाकर लग रही थी। इस विवादित विकेट को लेकर सोशल मीडिया पर तो बहस छिड़ी ही हुई है लेकिन मैच के दौरान शाकिब भी काफी नाखुश दिखे।
Also Read: Today Live Match Scorecard
गोल्डन डक पर आउट दिए जाने के बाद शाकिब पवेलियन की तरफ जा रहे थे लेकिन पता नहीं उनके मन में क्या आया कि वो वापस मुड़कर अंपायर्स के पास पहुंच गए और उनसे बहस करने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस शाकिब के बर्ताव के लिए उनकी क्लास भी लगा रहे हैं। इस मैच की बात करें तो जो भी टीम जीतेगी वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तान 128 रन बना पाएगी या नहीं।