VIDEO : चप्पल पहनकर मैदान में घुसे शाकिब अल हसन, 2 मिनट 40 सेकेंड तक किया ड्रामा

Updated: Tue, Jan 10 2023 17:51 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के सातवें मुकाबले में फॉर्च्यून बारीशाल ने रंगपुर राइडर्स को 6 विकेट से हरा दिया। रंगपुर की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 158 रन बनाए और शाकिब अल हसन की टीम को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे बारीशाल की टीम ने 19.2 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

हालांकि, बारीशाल की पारी शुरू होने से पहले कप्तान शाकिब अल हसन एक बार फिर अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में आ गए। बारीशाल के ओपनर्स सी डी सिल्वा और अनामुल हक चेज़ करने के लिए मैदान में पहुंचे और अंपायर्स भी पहली गेंद के लिए तैयार थे लेकिन तभी बाउंड्री लाइन के बाहर खड़े शाकिब अल हसन ने ऐसा ड्रामा किया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

शाकिब अल हसन चाहते थे कि अनामुल हक स्ट्राइक लें लेकिन डी सिल्वा स्ट्राइक ले रहे थे, वो मैदान के बाहर से ही इशारा करते रहे लेकिन जब उनकी नहीं सुनी गई तो वो चप्पल पहने ही मैदान में घुस गए और अंपायर्स के साथ बहस करने लगे। इस दौरान विरोधी कप्तान भी हैरान रह गया कि ये सब हो क्या रहा है। ये ड्रामा लगभग 2 मिनट 40 सेकेंड तक चला और अंत में स्ट्राइक डी सिल्वा ने ही ली।

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस शाकिब को जमकर फटकार लगा रहे हैं क्योंकि ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने क्रिकेट का मज़ाक उड़ाया है। वो इससे पहले भी एक या दो बार नहीं बल्कि कितनी ही बार अंपायर्स के साथ बदसलूकी और साथी खिलाड़ियों के साथ बुरा व्यवहार करते दिखे हैं जिसके चलते उनकी छवि और खराब हो गई है लेकिन इस बार तो उन्होंने अपनी हरकतों में एक नया आयाम जोड़ दिया और चप्पल पहनकर अंपायर्स से लड़ने पहुंच गए। फैंस लगातार उनके इस व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं और उनकी इस हरकत से बांग्लादेश प्रीमियर लीग की छवि को भी झटका लग रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें