शाकिब अल हसन ने चुनी अपनी All Time ODI XI, MS Dhoni को बनाया कप्तान

Updated: Tue, Aug 27 2024 17:38 IST
Shakib Al Hasan All Time ODI XI

Shakib Al Hasan All Time ODI XI: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अपनी ऑल टाइम ODI XI का चुनाव किया है। उन्होंने अपनी टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को कैप्टन के तौर पर चुना।

शाकिब ने अपनी टीम में तीन भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को जगह दी है। उन्होंने ओपनर के तौर पर सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज़ सईद अनवर को चुना। इसके बाद नंबर तीन के लिए उन्होंने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल का जगह दी और नंबर चार पर उन्होंने रन मशीन विराट कोहली को चुना।

ये भी पढ़ें: IPL में फिर होगी Yuvraj Singh की एंट्री! दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनकर मचाएंगे धमाल

इसके बाद शाकिब ने अपनी टीम में साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस को रखा और फिर अपनी टीम के कैप्टन और फिनिशर के तौर पर भारत को टी20 वर्ल्ड कप (2007), वनडे वर्ल्ड कप (2011), चैंपियन ट्रॉफी (2013) जितवाने वाले कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी को जगह दी।

ये भी पढ़ें: शाकिब अल हसन पर लगा हत्या का आरोप, PAK vs BAN सीरीज के बीच ढाका में दर्ज हुई FIR

ये भी जान लीजिए कि शाकिब ने अपनी पसंदीदा ओडीआई टीम में खुद को भी चुना है और गेंदबाज़ों का चुनाव करते हुए उन्होंने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधर और शेन वॉर्न को जगह दी है। इसके बाद उन्होंने तेज गेंदबाज़ों के तौर पर पर पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज़ वसीम अकरम और ग्लेन मैक्ग्रा को अपनी पसंद के तौर पर चुना।

शाकिब अल हसन की ऑल टाइम ODI XI

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सचिन तेंदुलकर, सईद अनवर, क्रिस गेल, विराट कोहली, जैक कैलिस, एमएस धोनी (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें