पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, शाहीन अफरीदी और शान मसूद ने रिजवान को भी पीटा- रिपोर्ट्स

Updated: Fri, Aug 30 2024 17:20 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए फिलहाल कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। पहले टेस्ट मैच में अपने ही घर पर बांग्लादेश के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी टीम तो ट्रोल हो ही रही थी लेकिन अब ड्रेसिंग रूम के अंदर से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने पाकिस्तान क्रिकेट को हिलाकर रख दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के टेस्ट कैप्टन शान मसूद और शाहीन अफरीदी के बीच ड्रेसिंग रूम में लड़ाई हो गई। ये लड़ाई इतनी गंभीर थी कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। ये भी कहा जा रहा है कि विकेट-कीपर बैटर मोहम्मद रिज़वान ने इस लड़ाई को शांत करवाने की कोशिश की मगर शाहीन और शान ने मिलकर रिजवान को ही पीट दिया।

अगर ये रिपोर्ट सच साबित होती है तो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए आने वाले दिन बहुत बुरे हो सकते हैं क्योंकि अगर टीम के सीनियर खिलाड़ी आपस में इस तरह से मारपीट करते हैं तो बाकी जूनियर खिलाड़ियों पर भी असर पड़ना लाज़मी है। वहीं, अगर वास्तव में ऐसा कुछ हुआ है तो ICC या PCB इन दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अगर इस सीरीज के दूसरे टेस्ट की बात करें तो पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका। यहां तक कि मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका। ऐसे में अब पाकिस्तानी फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि दूसरे दिन बारिश मैदान से दूर रहे और फैंस को पूरे दिन का खेल देखने को मिले ताकि पाकिस्तान सीरीज बराबर करने के लिए लड़ सके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें